¡Sorpréndeme!

Kolkata Doctor Case: CBI जांच में Sandip Ghosh और SHO Abhijit Mondal का सच आया सामने |वनइंडिया हिंदी

2024-09-17 51 Dailymotion

Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज (RG Kar medical cpollege) में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और जान लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एसएचओ को लेकर सीबीआई जांच(cbi) में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक जहां संदीप घोष अपने दिए गए बयानों से गुमराह करने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब सब साफ हो गया है. सीबाआई ने स्थानीय कोर्ट में पेश किए गए रिमांड नोट में कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip ghosh) घटना को आत्महत्या बताना चाहते थे। वहीं एसएचओ मंडल (SHO Abhijit mondal) ने भी सबूतों से छेड़छाड़ करने का पूरा मौका दे दिया।

#KolkataDoctorcase #CBI #Sandipghosh #SHO #abhijitmondal #kolkataprotest #cmmamatabanerjee
~HT.318~PR.85~ED.105~GR.122~